धनबाद, जुलाई 22 -- लोयाबाद। लोयाबाद कोलियरी कार्यालय में रविवार की देर रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने आधी रात के बाद धावा बोला और ड्यूटी पर तैनात रात्रि सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधी बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन की तीन बैटरियां लेकर फरार हो गए। प्रबंधन ने बैट्रियों की कीमत 20 हजार रुपए आंकी है। घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद पुलिस को दी गई है। बताया जाता है कि रविवार की रात सुरक्षा गार्ड कुर्बान मियां और सुरेश साव अपनी ड्यूटी पर थे। रात करीब ढाई बजे हथियार से लैस अपराधियों का दल कार्यालय परिसर में घुस आया। अपराधियों ने दोनों गार्डों को हथियार दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। बदमाशों ने जान से मारने की ध...