बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता थाना अतर्रा पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम सेमरिया कुशल की रहने वाली कमलेश कुमारी ने गांव के तुग्गन व उनके साथियों द्वारा खिड़की को तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रामनरेश पुत्र राम गोपाल निवासी मूसानगर बिसंडा रोड कस्बा व थाना अतर्रा, विनोद उर्फ तुग्गन पुत्र बुद्धविलास निवासी सेमरियाकुशल थाना अतर्रा को जरुआ चौकी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। मौके से दो गैस सिलेंडर, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक थाना अतर्रा ऋषिदेव सिंह ने बताया कि न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...