भदोही, दिसम्बर 11 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में गुरुवार को दो शिकारी धराए। उनके पास से पुलिस को दो सियार एवं एक बिल्ली मृत मिली। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया गया। थाना क्षेत्र में वन विभाग की लापरवाही के कारण शिकारियों का ताड़ंव बढ़ गया है। गुरुवार को आधा दर्जन की संख्या में शिकारी खरगपुर गांव में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। थाने के जवान जब तक पहुंचते, तब तक कई आरोपित फरार हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने बताया खरगपुर गांव में जाल बिछाकर जंगली जानवरों का शिकार करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शिकारियों के पास से जाल, तीन मृत सियार, एक बिल्ली का शव बरामद किया। तीनों शवों का सीएचसी में पशु चिकित्साधिकारी की अगुवाई में ...