फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद । एक महिला ने थाना मऊदरवाजा के दो सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है मऊदरवाजा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने परिवाद में कहा कि 30 नवंबर को एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकत करने का प्रयास किया था विरोध करने पर परिजनों ने मारपीट और गाली-गलौज भी की थी । घटना की शिकायत थाने में देने के बावजूद पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की । 5 दिसंबर को आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ एसीजेएम एफटीसी कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने थाना मऊदरवाजा के दो सिपाही से मिलीभगत कर उसके परिवार का लगातार उत्पीड़न शुरू करा दिया दोनों सिपाही रोजाना घर आकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हैं तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं आरोप ...