संभल, नवम्बर 7 -- संभल। पुलिस की वर्दी का रोब झाड़ते हुए लोगों को धमकाकर वसूली करने वाले 'फर्जी सिपाही' का भंडाफोड़ हो गया। बुधवार की शाम मोहल्ला चौधरी सराय में एक कबाड़ी की सूझबूझ से वह रंगेहाथ पकड़ा गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह ठग पिछले दो सालों से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठता था। उसके पास से खिलौने की पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। चौधरी सराय मोहल्ले में रहने वाले गय्यूर की कबाड़े की दुकान पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचा। उसने खुद को सिपाही बताते हुए गय्यूर को धमकाना शुरू किया और कहा कि यदि उसने पांच हजार रुपये नहीं दिए, तो झूठे केस में फंसाकर एनकाउंटर करवा देगा। गय्यूर घबरा गया और डर के मारे उसे पांच सौ रुपये दे दिए, लेकिन उसकी नजर ठगे की वर्दी पर टिक गई। सिपाही के जूते सामान्य थे, पुलिस जैसे नहीं...