मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ से दो साल पहले लापता हुए बच्चे को मेरठ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गाजियाबाद में खोज निकाला। बच्चे की उम्र वर्तमान में आठ साल है। उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया और परिजनों को सूचना दी गई। बेटे को पाकर परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। श्यामनगर निवासी गुलजार का छह साल का बेटा इंतजार 2023 में नूरनगर हाल्ट के पास से लापता हो गया था। लिसाड़ी गेट थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। केस को एएचटीयू को ट्रांसफर किया गया। पता चला गाजियाबाद के बाल संप्रेक्षण गृह में कुछ बच्चे मेरठ के हैं, जो मां-पिता के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे। पुलिस गाजियाबाद पहुंची। यहां इंतजार की पहचान कर ली गई। पिता गुलजार को बुलाकर पहचान कराई गई। पिता-पुत्र ने एक दूसरे को पहचान लिया। लिखापढ़ी कर बच्चे को गाजियाबाद संप्रेक्ष...