उन्नाव, फरवरी 17 -- उन्नाव,संवाददाता। जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट बनकर तैयार है। शासन ने यूनिट के संचालन के लिए मशीनें मुहैया कराने के साथ कर्मियों को भी तैनात कर दिया है। इसके बावजूद यूनिट का संचालन लाइसेंस के फेर में अटक गया है। कई बार पत्राचार के बाद दिल्ली की टीम लाइसेंस के लिए जरूरी निरीक्षण के लिए नहीं पहुंची है। ऐसे में सेपरेशन यूनिट का संचालन नहीं हो पा रहा है। डेंगू, मलेरिया के मरीजों में तेज बुखार के साथ प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं। ऐसे में डॉक्टर मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की सलाह देते हैं। वहीं जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसका कारण यहां बनी ब्लड सेपरेशन यूनिट का न संचालित होना है। जानकारों की माने तो जिला अस्पताल में करीब तीन साल पूर्व ब्लड सेपरेशन यूनिट का काम शुरू हुआ था। इस यूनिट के ल...