फतेहपुर, मार्च 7 -- बहुआ,संवाददाता। नगर पंचायत के गठन बाद से सीमा विस्तार के लिए विभाग की हीलाहवाली में दो वर्षों से फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी है। कार्रवाई आगे न बढ़ने से सीमा विस्तार में आने वाले छह गांवों के विस्तार पर भी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। जबकि नगर पंचायत की ओर से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। देश की आजादी के बाद बहुआ नगर पंचायत का वर्ष 1977 में गठन हुआ था लेकिन सीमा विस्तार नहीं हो सका था। जिसको लेकर अध्यक्ष रेखा वर्मा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद सांध्वी निरंजन ज्योति से दो वर्ष पूर्व पत्राचार किया था। जिसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई आगे बढ़ी थी। एडीएम न्यायिक ने एसडीएम सदर और नगर पंचायत ईओ को आख्या भेजे जाने का पत्र जारी किया था। जिसके बाद ईओ ने नगर पंचायत की सीमा विस्तार के लिए सुजानपुर, सिंधाव, गौरी, सेमरई, लदीगवां, बरवट ग्र...