कुशीनगर, मार्च 18 -- कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक में पिछले दो वर्षों से बीईओ की स्थाई तैनाती न होने के कारण परिषदीय विद्यालयों के जिम्मेदार लापरवाह बने हुये हैं। शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति के साथ एमडीएम का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है। मोतीचक विकासखंड में 64 गांव एवं नगर पंचायत मथौली सहित 138 परिषदीय विद्यालयों तथा उसमें तैनात 450 शिक्षक व 140 शिक्षामित्र तथा 22 अनुदेशक सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पठन पाठन, एमडीएम तथा शिक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए एक बीईओ तैनाती होती है। पिछले दो वर्षों से स्थायी बीईओ की तैनाती ब्लॉक में नहीं हुई है। मौजूदा समय में रामकोला के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मोतीचक का अतिरिक्त चार्ज देखा जा रहा है। इसके कारण दोनों ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालय द्वारा संचालित ...