महोबा, दिसम्बर 14 -- खन्ना, संवाददाता। कर्मचारियों की लापरवाही पर अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा गरीब परिवार भुगत रहा है। दो साल से परिवार के सदस्य मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे है। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर पैसा लेने के बाद भी अब तक प्रमाण पत्र नहीं दिया जिससे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। थाना क्षेत्र के मवई खुर्द निवासी पाना के पति कल्लू की मौत दो साल पूर्व हो गई थी। पति की मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर ग्राम पंचायत के द्वारा 31 फरवारी 2023 को मृत्यु होने की रिपोर्ट लगाकर पत्रावली अधिकारियों भेज दी फिर क्या था अधिकारियों ने भी मृत्यु की तारीख को देखे बिना स्वीकृति दे दी। ग्राम विकास अधिकारी के बाद खंड विकास अधिकारी ने रिपोर्ट लगाकर स्वीकृति देते हुए पत्रावली...