विकासनगर, सितम्बर 13 -- सहसपुर क्षेत्र में भटकते मिले मध्य प्रदेश के एक बुजुर्ग को सहसपुर थाना पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया है। बुजुर्ग दो साल से भटक रहे थे। सहसपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक बुजुर्ग कई दिनों से सड़क पर भटक रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाने के लिए कहा। बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहे थे। पूछने पर अपना नाम जगदीश नारायण शर्मा निवासी ग्राम, पिडोरा, जिला भिंड मध्य प्रदेश बताया। जिस पर अपर उप निरीक्षक अरविन्द कुमार ने मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर बुजुर्ग के संबंध में जानकारी जुटाई। इसके बाद शनिवार को परिजन देहरादून पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...