प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज में 11 साल की बच्ची पिछले दो साल से नाक से सांस नहीं ले पा रही थी। जब वह रात में सोती थी तो मुंह खोले रखती थी ताकि मुंह से सांस ले सके। उसे बोलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस पर परिजनों ने उसे तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली अस्पताल) में भर्ती किया। सीटी स्कैन में पता चला कि बाएं नाक में मांस बढ़े हुए हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वीसी विश्वास ने उसका सफल ऑपरेशन किया। बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके पिता धर्मेंद्र ने ईएनटी विशेषज्ञ का आभार जताया। वहीं अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावना शर्मा ने सभी डॉक्टर को बधाई दी है। ऑपरेशन में डॉ. विश्वास के साथ डॉ. नीरज गुप्त, डॉ. पीके मौर्य व डॉ. उत्कर्ष मजूमदार शामिल रहे। क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज ए...