मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दो साल पूर्व हुए लूटकांड के मामले में फरार चल रहे लुटेरा मंजय यादव को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह कटरा के चैनपुर यजुआर गांव का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर उसे दबोचा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी, 2023 की रात करीब साढ़े दस बजे सदर थाना के खबड़ा स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुस कर हथियार के बल पर 2.62 लाख रुपये लूट लिये गये थे। इस संबंध में कंपनी के टीम लीडर ज्ञान सरोवर कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में मंजय का नाम सामने आया था। तब से उसकी तलाश में की जा रही थी। लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा...