धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आमतौर पर घटना-दुर्घटना के बाद प्रशासन सतर्क होता है और घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाते हैं, लेकिन झारखंड सरकार ने धनबाद जेल को अपने ही हाल पर छोड़ दिया है। दो साल से धनबाद जेल में नियमित काराधीक्षक की पोस्टिंग तक नहीं हो रही है। धनबद जेल जिला प्रशासन के अधिकारी के प्रभार में चल रहा है। शुक्रवार को झारखंड की पांच जेलों में नए काराधीक्षक की पोस्टिंग की गई। इसमें गोड्डा, गुमला, रामगढ़, साहिबगंज और हजारीबाग सेंट्रल जेल शामिल हैं। इस बार भी धनबाद का नंबर नहीं आया। तीन दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में यूपी के गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में धनबाद जेल की अव्यवस्था की पोल खुली थी। इसके बाद से ही धनबाद जेल में नियमित जेल अधीक्षक की पोस्टिंग नहीं हुई। अमन जैस...