लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- लखीमपुर ब्लॉक के ऐंठापुर गांव में जलजीवन मिशन के तहत डाली गई पाइप लाइन पिछले दो साल से लीक है। पानी किसानों के खेतों में भर रहा है। खास बात यह है कि इसकी शिकायत की गई तो कागजों पर दुरुस्त कर दी गई, जबकि मौके पर अब भी वैसे ही है। बुधवार को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने जल निगम की कार्यप्रणाली की कलई खोली। विकास भवन सभागार में किसान दिवस के दौरान किसान आलोक शुक्ला ग्राम ऐठापुर ने बताया कि उनके गांव के सार्वजनिक रास्ते पर जलजीवन मिशन के अन्तर्गत डाली गयी पाइपलाइन लीक है रास्ते व आसपास के खेतों में पेयजल भरता है। उनके फार्म में पिछले दो वर्ष से पाइपलाइन लीक है। आई जीआरएस पर शिकायत मनमाने तरीके से निस्तारित कर दी गई। उपकृषि निदेशक ने किसानों से केहा कि वह अपनी फार्मर रजिस्ट्री जरूर बनवा लें। नहीं तो प...