रुडकी, जुलाई 11 -- प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष पवन सैनी ने बताया कि पदोन्नति को लेकर शासन स्तर पर जारी आदेशों का जिले में पालन नहीं किया जा रहा है। जिले में रिटायर हो चुके शिक्षकों को समय से उनके पेंशन, जीपीएफ, उपार्जित अवकाश सहित अन्य अवशेषों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक हरि सिंह को भी चयन वेतनमान के अवशेषों का भुगतान नहीं हुआ, जबकि संघ इसे लेकर तीन बार लिखित रूप से अवगत करा चुका है। जिले के शिक्षकों की एनपीएस और जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिकाएं अपूर्ण है, उन्हें भी पूरा नहीं किया जा रहा है। जनपद में मॉडल स्कूल तो बना दिए गए हैं, लेकिन उनमें शिक्षकों के पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरी में उन्हें निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड और...