भागलपुर, जुलाई 2 -- प्रखंड के दियारा क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्या सोनी देवी ने अंचल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा है कि पिछले दो वर्षों से हमारे पंचायत के तीन अग्निपीड़ित परिवारों को अगलगी की राहत राशि अंचल प्रशाशन की ओर से नहीं मिली है, जिससे उन पीड़ित परिवारों जिनके घर जलकर राख हो गए थे बेहद परेशानियां झेल रहे हैं। पंचायत समिति के पति पंकज मंडल ने भी इसका समर्थन किया। सीओ मनोहर कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन है तो हमें उपलब्ध कराएं। हम जांचोपरांत कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...