मैनपुरी, फरवरी 8 -- किसान की दुर्घटना में मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभ को लेकर तहसीलदार छिबरामऊ ने तहसीलदार भोगांव को पत्र लिखकर अभिलेखों पर जांच रिपोर्ट दिए जाने को पत्र लिखा है। लगभग दो साल पहले कृषक बीमा दुर्घटना के लिए आवेदन किया गया था। दो साल से तहसील भोगांव से खतौनी की जांच रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है। कन्नौज के तहसील छिबरामऊ के तहसीलदार ने भोगांव के तहसीलदार गौरव कुमार को पत्र लिखा। कहा कि उनकी तहसील के ग्राम चिरकुटी निवासी राजेश मिश्रा पुत्र परमाई लाल की मार्ग दुर्घटना में 3 फरवरी 2023 को मौत हो गई थी। मौत के कुछ दिनों मृतक किसान राजेश की पत्नी पिंकी मिश्रा ने कृषक बीमा दुर्घटना बीमा पाने के लिए आवेदन किया था और आवेदन पत्र में तहसील भोगांव के ग्राम जोत परगना बेवर की फर्द खतौनी सम्मिलित की थी। योजना क...