शामली, अप्रैल 23 -- मजरा भड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिये पढाई मील का पत्थर साबित हो रही हैं,जिससे अभिभावक भी बेहद परेशान है। दिसम्बर 2023 में विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण नीलामी में बेच दिया गया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी छात्रों के लिए नया भवन तैयार नहीं किया गया है। वहीं विद्यालय में पंजीकृत छात्रों को एक किलोमीटर दूर सुंदरनगर में भीषण सर्दी के बीच खुले आसमान में पढने को मजबूर है,लेकिन अधिकारी बेखबर व मौन है। भवन के अभाव में विद्यालय को एक किलोमीटर दूर सुंदरनगर के प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे बच्चों को न केवल अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, बल्कि सुविधाओं के अभाव में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कई अभिभावक बच्चों को इतनी दूर भेजने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। जिससे छात्रों के अभिभावक नाराज ...