महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के जय हिंद चौराहा निकट मुख्य मार्ग के दो वर्षों से जर्जर पड़े हिस्से को आखिरकार स्थानीय दुकानदारों ने स्वयं दुरुस्त करना शुरू कर दिया। सुबह दुकानदार गिट्टी, बालू व अन्य सामग्री लेकर मौके पर पहुंचे। गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क की मरम्मत में जुट गए। उनकी पहल देखकर आसपास के लोग भी कार्य में हाथ बंटाने लगे। सड़क की दुर्दशा से परेशान नागरिक दुकानदारों की सराहना तो कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की लापरवाही को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से सड़क टूटकर गहरे गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी है, जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर मरम्मत की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं दिखे। प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा-मुक्त...