शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- तिलहर। चितीबोझी घनश्यामपुर गांव में जमीन पर कब्जा हटवाने के लिए बिरसिंहपुर के साधुराम, रामसनेही, रामदास व शिवदयाल दो वर्षों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। आरोप है कि ढकिया रघा गांव के कुछ लोगों ने उनकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर मारपीट कर भगा देते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एक राजस्व निरीक्षक ने कब्जाधारियों से सांठगांठ कर ली है, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही। पीड़ितों ने तहसील से लेकर जिला स्तर तक कई बार शिकायतें कीं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कब्जा नहीं हटाया गया तो वे परिवार सहित धरना देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...