गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- मोदीनगर। क्षेत्र के एक किसान का नाम जमीनी दस्तावेजों में दो साल सही नहीं हुआ है, जबकि वह तहसील के लगातार चक्कर काट रहा है। अब परेशान होकर उसने तहसील में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव कुन्हैडा के इकरामुद्दीन किसान हैं। गांव में ही उनके खेत हैं। उनके मुताबिक, उनके जमीनी दस्तावेजों में नाम गलत दर्ज हो गया था, जिसमें संशोधन कराने के लिए उन्होंने तहसील में शिकायत दी। इसपर लेखपाल ने उनसे कहा कि जल्द ही नाम सही कर दिया जाएगा। वे इंतजार करते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर तहसील में शिकायत दी। इस तरह वे दो साल से तहसील के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत करा चुके हैं, लेकिन नाम में संशोधन नहीं हुआ। प्रशासनिक रवैये से परेशान होकर अब उन्होंने तहसील में ही आत्मदाह ...