बिजनौर, नवम्बर 2 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के लखपत नगर उर्फ लक्खीवाला के पास नाभा फार्म के बाग में शनिवार देर रात पेड़ के नीचे मिले युवक और युवती के शवों की पहचान दारानगर निवासी निखिल (20 वर्ष) और पड़ोसी चंचल (16 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों प्रेम प्रसंग के चलते 27 अक्तूबर की रात को घर से फरार हुए थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एएसपी सिटी डॉ. केजी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दोनों की मौत चार से पांच दिन पहले होना आया है। गौरतलब हो कि शनिवार रात शहर कोतवाली के गांव लखपत नगर उर्फ लक्खीवाला के पास नाभा फार्म के बाग में एक पेड़ के नीचे युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी डा. केजी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। देखने में दोनों लाशें कई दिन पुरानी लग र...