प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो साल से लगातार खाली चल रही सांगीपुर की दोनों पीएचसी में डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। लंबे समय से डॉक्टर की कमी के चलते बदहाल अवस्था मे पड़ी इलाके की दोनों अस्पतालों में फिर से मरीजों का आना शुरू हो जाने से पूर्व की खोई रौनक लौटने लगी है। सांगीपुर ब्लॉक की सबसे अधिक ओपीडी करने वाली पीएचसी अठेहा से डॉ. सब्बर हसन के तबादले के बाद से ही अठेहा पीएचसी वीरान हो गई थी। यही हाल पीएचसी कुम्भी आइमा का भी रहा। डॉक्टर विहीन हुई दोनों अस्पतालों की व्यवस्था इस कदर बिगड़ गई कि यहां की सारी व्यवस्था वार्ड ब्वॉय व फार्मासिस्ट के भरोसे चलने लगी थी। अठेहा और कुम्भी आइमा पीएचसी में डॉक्टर नहीं होने से यहां के मरीजों को बीमारी बड़ी हो या छोटी सभी मौको पर पड़ोसी जनपद रायबरेली, अमेठी के अस्पतालों का चक्क...