मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। जिले की एक पंचायत के वार्ड सदस्य 15 वर्षीय किशोरी का दो साल से यौन शोषण कर रहा था। इससे आजिज आकर किशोरी ने वार्ड सदस्य के खिलाफ शनिवार को अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एसकेएमसीएच में उसकी मेडिकल जांच कराई है। कोर्ट में 164 के तहत किशोरी का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। अहियापुर थाना की महिला दारोगा को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पुलिस को किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के दौरान वार्ड सदस्य से उसका संपर्क हुआ। समाज कल्याण विभाग से लाभ दिलवाने का झांसा देकर उसने उसका यौन शोषण किया। किशोरी ने दो साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...