अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से कफ सिरप को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों को भी दिशानिर्देश दिए गए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में विभाग की ओर से एडवायजरी जारी की गई है। अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में कफ सिरप का डिस्ट्रिब्यूशन बंद कर दिया है। सरकारी अस्पतालों में अब कफ सिरप नहीं मिलेगा। साथ ही मेडिकल स्टोर भी बिना डॉक्टर की अनुमति के कफ सिरप नहीं देंगे। डॉक्टर की अनुमति के बाद ही ...