कुशीनगर, मई 25 -- कुशीनगर। किसी के गायब होने पर पुलिस सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर देती है, लेकिन घर के चिराग का कहीं पता नहीं चलने से उसके वियोग में पूरा परिवार तबाह हो जाता है। कसया के शहीद अमिय त्रिपाठी नगर में एक इकलौते बेटे की दो साल पूर्व घर से बाइक सहित गायब होने के बाद उसके वियोग के दु:ख में पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। हंसते खेलते परिवार पर किसी की ग्रहण लगने के कारण पिता की विदेश की नौकरी छूट गई। पिता ने उसकी खोज में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पुलिस से लगायत सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है, लेकिन बेटे की बरामद करने में पुलिस अब तक सिर्फ केस दर्ज की है। वहीं मां, पत्नी व पिता का बेटे के गायब होने पर मानसिक संतुलत खराब हो गया है। मां का इलाज चल रहा तथा पत्नी बेहाल है। यह तो सिर्फ बानगी हैं। इसके अलावा जिले...