मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर। स्मार्ट होते शहर में बीबीगंज-भामाशाह द्वार मुख्य सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि कदम-कदम पर खतरा है। 1320 मीटर लंबी इस सड़क से आठ बड़े मोहल्लों का सीधे तौर पर जुड़ाव है। दर्जनभर से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों का आना-जाना है, लेकिन जिम्मेदार हादसों की आशंका से बेखबर हैं। यह हाल तब है, जबकि इसी रोड में कई माननीयों के आवास हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क बने दो साल हो गए हैं। बताया कि निर्माण के दो माह बाद ही यह सड़क टूटने लगी थी। नाला निर्माण के दौरान खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं होने से आज पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। कहीं-कहीं तो इतनी खतरनाक स्थिति हो गई है कि जरा-सी चूक बड़े हादसे का सबब बन सकती है। 50 हजार से अधिक की आबादी के लिए बाईपास का काम करने वाली इस सड़क की...