गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- कमरौली। संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र कमरौली के रोड नंबर 4 को महोना से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क निर्माण के दो साल के अंदर ही उधड़ने लगी है। सड़क जगह-जगह धंस गई है और सड़क की गिट्टियां टूट कर सड़क पर बिखर गई हैं। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महोना से औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर 4 जाफरगंज रोड को जोड़ने वाली इस 6.65 किमी लंबी सड़क की अनुमानित लागत 543.40 लाख रुपये थी। सूचना पट्ट के मुताबिक सड़क का निर्माण अक्टूबर 2023 में पूरा हुआ और कार्यदायी संस्था को अगले 5 साल यानी 5 अक्टूबर 2028 तक इसका रखरखाव करना था। अनुरक्षण के लिए भी अलग से 45.92 लाख रुपये का बजट निर्धारित है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का प...