मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- जनपद की रोलिंग मिल के संचालक बिना बिलों के माल सप्लाई कर एक वर्ष में ही करोड़ों की टैक्स चोरी कर बड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। डीजीजीआई के छापे के बाद मिले कागजों के आधार पर सर्वोत्तम रोलिंग मिल में दो वर्ष के अंदर ही 29 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ में आई थी। समन भेजने के बाद मिल के डायरेक्टर संजय जैन के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें जेल भेजा गया है। मुजफ्फरनगर की मेरठ रोड स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल में कुछ महीने पूर्व केंद्रीय जीएसटी विभाग की देहरादून विंग की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान सर्वोत्तम रोलिंग मिल सहित भारतिय कालोनी निवासी एक व्यक्ति के आवास से टीम ने लैपटाप, मोबाइल, पैन ड्राइव सहित कागज जब्त किए थे। कई महीने चली जांच के बाद टीम ने सर्वोत्तम रोल...