गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ग्राउंड रिपोर्ट - साल 2024 में 35 हजार के मुकाबले 2025 में 63 हजार से ज्यादा ऑपरेशन का लक्ष्य - अब तक सामाजिक और प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर 14 हजार ऑपरेशन ही कर पाया स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में आंखों के ऑपरेशन का लक्ष्य दो साल में लगभग दोगुना हो गया है, लेकिन नेत्र चिकित्सक ऑपरेशन की गति नहीं बढ़ा पा रहे। नतीजा यह है कि पिछले साल में 30 और इस साल 23 फीसदी तक ही ऑपरेशन हो पाए। स्वास्थ्य विभाग को प्राइवेट सेक्टर के साथ एनजीओ का सहयोग मिलने के बाद यह हाल है। वर्ष 2024-25 में मोतियाबिंद के ऑपरेशन का कुल लक्ष्य 35,895 था। साल 2025-26 में यह लक्ष्य बढ़कर 63,074 हो गया है। इसके बावजूद अक्तूबर 2025 तक स्वास्थ्य विभाग एनजीओ और निजी क्षेत्र की मदद से कुल 14,545 ऑपरेशन ही करा पाया, जो लक्ष्य का मात्र 23 ...