प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। देववाणी संस्कृत की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में प्रस्तावित 16 राजकीय संस्कृत विद्यालय का निर्माण दो साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों के निर्माण के लिए 117 करोड़ रुपये के बजट की मांग की थी। शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार ने 18 जनवरी 2024 के पत्र के जरिए इन विद्यालयों के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था नामित कर दी थी। शासन की ओर से टोकन मनी के रूप में पांच करोड़ की राशि भी जारी कर दी गई थी। विशेष सचिव ने नामित कार्यदायी संस्थाओं से संबंधित जिलों के विद्यालय निर्माण के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृत का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। सरकार ने प्रयागराज, अयोध्या, सीतापुर, मथुरा व चित्रकूट में 100-100 बेड के छात्रावास समेत राजकीय संस्कृत विद्...