बिजनौर, मार्च 6 -- गर्मियों में चोरी की बिजली से एसी-कूलर चलाने वालों पर शिकंजा कैसे कसे और बिजली चोरी कैसे रुके, जबकि दो साल में भी ट्रांसफारमरों पर डीटी मीटर नहीं लग पाए। जो डीटी मीटर लगे भी थे वे ट्रांसफारमर फुंकने या बदले जाने पर बेकार हो गए। अब गर्मी की दस्तक से पॉवर कारपोरेशन अफसरों को एक बार फिर से डीटी मीटर लगाने की सुध आई है। अफसरों के मुताबिक अब स्मार्ट मीटर लगने से पहले सभी ट्रांसफारमरों पर डीटी मीटर जरूर लगाए जाएंगे। गौरतलब है, कि जिले में दो सर्किल और आठ डिवीजन हैं। करीब दो साल पहले गर्मियों से पूर्व इन सभी डिवीजन के बिजलीघरों पर 11 केवी फीडर और बिजली सप्लाई को लगे 25 केवीए से लेकर 630 केवीए तक के ट्रांसफारमर पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफारमर मीटर लगाने के तत्कालीन चेयरमैन ने निर्देश दिए थे। इन मीटरों का उपयोग ट्रांसफारमरों की पा...