नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बाजार नियामक संस्था सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप (Jane Street) और इसकी संबंधित इकाइयों के शेयर बाजार में कारोबार करने पर रोक लगा दी है। सेबी ने कथित हेरफेर मामले की व्यापक जांच के बाद ग्लोबल फंड पर बैन लगाया है। बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक, जेन स्ट्रीट ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच इंडियन मार्केट्स में अपनी ट्रेडिंग एक्टिविटीज से 36,671 करोड़ रुपये का मुनाफा बनाया। ऑप्शंस ट्रेडिंग से बनाया 44,358 करोड़ रुपये का मुनाफाअमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने ऑप्शंस ट्रेडिंग से 44,358 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, फर्म के प्रॉफिट में इसकी बड़ी हिस्सेदारी है। हालांकि, जेन स्ट्रीट को स्टॉक फ्यूचर्स में 7208 करोड़ रुपये, इंडेक्स फ्यूचर्स में 191 करोड़ रुपये और कैश मार्केट में 288 करोड़ र...