कटिहार, जनवरी 11 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में महानंदा बांध से अकमल के घर तक बनी पीसीसी सड़क जर्जर हो गया। आम लोगों के मुताबिक कार्य में काफी अनियमित बढ़ती गई थी। 2023 में सड़क का निर्माण हुआ था, उक्त सड़क के निर्माण को लेकर आम जनता काफी नाराज है। स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद मुकीम एवं शफीक कहते हैं कि नगर पंचायत के द्वारा निर्मित यह सड़क घोटालों का शिकार हो गया। 40 वर्षीय अर्जावुल,अजहार कहते हैं कि निर्माण के समय सीमेंट, गिट्टी, बालू को मानक के रूप में प्रयोग नहीं किया गया। इसलिए यह सड़क जर्जर हो गया। 30 वर्षीय अजहर एवं खाबिर कहते हैं कि यह सड़क नहीं बनता तो अच्छा था। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह सड़क उनके पदभार ग्रहण करने से पहले बनी थी। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड 6 की एक सड़क का पे...