प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से दो साल में आई 50 हजार रुपये कंपोजिट ग्रांट खर्च हो गई। लेकिन दो साल से टूटी विद्यालय की बाउंड्री अब तक नहीं बनाई गई। टूटी बाउंड्री से केवल विद्यालय के अंदर व बाहर तक बालू से अतिक्रमण किया गया है। बल्कि अंदर अराजकतत्वों के साथ छुट्टा मवेशियों ने भी बसेरा जमा लिया है। जिसे लेकर जानकर भी विभाग के अधिकारी मौन हैं। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर की बाउंड्री का एक हिस्सा दो साल पहले टूट गया। टूटी बाउंड्री से विद्यालय परिसर में छुट्टा मवेशियों का आवागमन ही नहीं हुआ। बल्कि उनका बसेरा बन गया। इसी तरह विद्यालय में अराजकतत्वों का भी आना-जाना आसान हो गया। गांव के लोगों ने विद्यालय के अंदर से लेकर बाहर तक बालू डंप कर अतिक्रमण कर लिया...