सिद्धार्थ, अप्रैल 21 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हल्लौर गांव स्थित पुल से रेहरा, चौरा बनगवा होते हुए बिथरिया तक नहर पटरी पर सड़क का निर्माण किया गया है।‌ बनने के दो साल भीतर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ गईं। इससे बने गड्ढों से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। क्षेत्र के आसिफ रिजवी, एसपी श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, अतुल श्रीवास्तव, अहमद वहीद, मुर्तजा इकबाल, पंकज कुमार, सोनू यादव, अबूबकर मलिक, राजकुमार आदि का कहना है कि बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर हल्लौर स्थित एक स्कूल के सामने बने पुल से रेहरा, चौरा बनगवा होते बिथरिया पुल तक नहर की पटरी पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। अभी दो साल पूरा बीता ही नहीं होगा कि सड़क जगह जगह टूट गई ...