बलिया, जनवरी 21 -- बलिया, संवाददाता। दो साल बाद जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 31 जनवरी को शहर के टाउन पॉलीटेक्निक के मैदान में होगा। वहीं 10 फरवरी को बांसडीह इंटर कॉलेज में आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए उपहार और टेंट तम्बू समेत अन्य जरूरी कार्यों का टेंडर करा दिया गया है। शासन की ओर से जिले में सामूहिक विवाह के लिए प्रथम छमाही लक्ष्य 685 निर्धारित किया गया है। समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों की मानें तो अब तक जिले के 17 ब्लॉकों से कुल 807 आवेदन आए हैं। इसमे 347 आवेदन बीडीओ और ईओ द्वारा स्वीकृत कर समाज कल्यााण विभाग को भेज दिया गया है। वहीं 167 आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है। बाकी के आवेदन बीडीओ और ईओ के यहां पेंडिंग है, जिसके सत्यापन के बाद फाइल जल्द आने की उम्मीद है। सरकार इस ...