मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दो साल बाद गर्मी की छुट्टी मिली तो उनके चेहरे खिल उठे। सोमवार से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है। 21 दिनों की इस छुट्टी का इंतजार शिक्षक पिछले साल से कर रहे थे। पिछल साल सरकारी स्कूल के शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिली थी। बच्चों के लिए स्कूल तो बंद किया गया, लेकिन शिक्षकों को स्कूल पहुंचना होता था। शिक्षकों ने कहा कि इस छुट्टी का इंतजार उन्हें काफी दिनों से था। स्कूल खुलने के बाद स्थानांतरण पदस्थापन की प्रक्रिया होगी। ऐसे में इस बार वे निश्चिंत होकर छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...