बाराबंकी, जून 1 -- देवा शरीफ। ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में आज भी सामुदायिक शौचालयों पर ताले लटक रहे हैं। जिस उद्देश्य के लिए इन शौचालयों का निर्माण कराया गया था, वह पूरा होते नहीं दिख रहा है। कई ऐसे भवन बना दिए जो आबादी से काफी दूर हैं। टैंक टूटे पड़े हैं और प्लास्टर तक उखड़ रहा है। विकास खंड देवा में करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण गांव के बाहर बनाए गए समुदाय शौचालय बंद पड़े हैं। शौचालयों में ताले लटक रहे हैं। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी चालू नहीं हो सके। स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्राम पंचायत महरौड़ गांव के बाहर करीब 2 साल पहले जंगल में जो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। वह अब तक खुला ही नहीं। बिना समतल कराए भूमि पर निर्माण कराया दिया गया वह भी गांव से बाहर...