हरिद्वार, नवम्बर 4 -- भगत सिंह चौक के निकट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों ने मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद का घेराव कर अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नाराजगी जताई। लघु व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है। लघु व्यापारियों चेतन देव गुप्ता, बृजेश गौतम और विनोद ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने वेंडिंग जोन में दुकान आवंटित कराने के लिए 1.40 लाख की धनराशि जमा की थी, लेकिन अब तक न तो दुकान दी गई और न ही कोई स्पष्ट जवाब मिला। व्यापारियों ने कहा कि इस देरी के कारण वे आर्थिक संकट में हैं और रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...