लातेहार, नवम्बर 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छह सड़क निर्माण के लिए टेंडर दो साल पहले हो गया है, लेकिन उक्त टेंडर अब तक विभाग में कैद है। किसी ठीकेदार को सड़क निर्माण का टेंडर नहीं मिल पाया है। कई ठीकेदारों ने बताया कि आरईओ विभाग से बरवाडीह पहाड़ी शिव मंदिर से पहड़लती रोड, बस स्टैंड रोड से खुरा आंगनबाड़ी तक सड़क, पोखरिकला,केड, नावाडीह में बलराम साव के घर से गुआ तक और लादी में परहिया टोला तक सड़क निर्माण का टेंडर करीब दो साल पहले हो चुका है। करीब दस करोड़ रूपये से उक्त सड़क का निर्माण किया जाना है। टेंडर डालने में ठीकेदारों का काफी पैसा फंसा हुआ है। कई ठीकेदार कर्ज लेकर टेंडर भरे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...