कुशीनगर, अप्रैल 30 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। मनी लांड्रिंग के दो मुकदमे में दुबई के जेल में बन्द खड्डा क्षेत्र के ग्राम एकडंगी निवासी युवक की टीम प्रवासी भारतीय मदद समूह नि:स्वार्थ की पहल पर लगभग दो साल बाद मंगलवार को वतन वापसी हो गई है। उसके घर पहुंचते ही परिवार के लोग उससे लिपटकर रोने लगे और दोबारा विदेश नहीं भेजने की बात कही। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगी निवासी सुखल का पुत्र त्रिभुवन जायसवाल वर्ष 2023 में रोजी रोजगार के चक्कर में दुबई गया। जहां वह एक कम्पनी में फर्नीचर पालिश का काम करने लगा। कुछ माह बीतने के बाद वेतन को लेकर उसके मालिक से कहासुनी हो गई। इसके बाद त्रिभुवन पैसे के किल्लत चलते दूसरे जगह काम करने चला गया। इसी दौरान त्रिभुवन कुछ पाकिस्तानी लोगों के सम्पर्क में आ गया। जहां उन पाकिस्तानियों ने उसे बहला-फुसलाकर उसके ल...