गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में दो साल बाद अब स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। सैकड़ों शिक्षकों को तबादलों की राहत मिलने का रास्ता अब साफ होता दिखाई दे रहा है। शिक्षा विभाग में कई अहम फैसलों पर उच्च स्तर पर मुहर लग चुकी है। अब फाइनल पॉलिसी के ड्राफ्ट पर भी सीएम की ओर से मंजूरी मिल गई है। जेबीटी शिक्षकों की अंतर-जिला कैडर बदलने की पॉलिसी को लेकर सामने आया है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव सत्यनारायण ने कहा कि दो वर्षों से तबादलों की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों में इन फैसलों से उम्मीदें जगी हैं। विशेषकर दूरदराज क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक लंबे समय से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे थे। जिन्हें अब जल्द राहत मिलने की संभावना है। जेबीटी कैडर चेंज पॉलिसी को मंजूरी, ट्रांसफर पॉलिसी के फाइनल ड्राफ्ट की स...