समस्तीपुर, अगस्त 26 -- समस्तीपुर। बेगूसराय जिले के बलिया थाने की पुलिस ने विदेशी शराब तस्करी से जुड़े दो साल पुराने एक मामले में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग निवासी रामप्रवेश सहनी के पुत्र ब्रजेश कुमार सहनी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला 26 अगस्त 2023 का है। उस दिन बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 डंडारी ढाला के पास पटना उत्पाद विभाग की पुलिस एवं बलिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर धनबाद से समस्तीपुर आ रही विदेशी शराब से लदे एक पिकअप वाहन को पकड़ा था। छापेमारी में मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया था। पिकअप से 271 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई थी। गिरफ्तार चालक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड संख्या 14 निवासी गौतम कुमार मिश्रा, पिता ब्रह्मानंद मिश्रा के रूप में ...