लखनऊ, दिसम्बर 12 -- रेड पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा बिजली चोरी के 685 डिफाल्टर पंजीकरण करा चुके लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बिजली चोरी मामले में दो साल पुराने डिफाल्टर भी अब एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें विभाग के रेड पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली चोरी के अब तक 685 डिफाल्टरों ने पंजीकरण कराया। लेसा प्रवक्ता ने बताया कि मध्यांचल (डिस्कॉम) के समस्त वितरण कार्यालयों में 'एक मुश्त समाधान योजना' में बड़ी तादाद में बिजली उपभोक्ता शिविरों में आकर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले रहे हैं। अब इस योजना में बिजली चोरी के 2023 के भी डिफॉल्टर पंजीकरण करा कर लाभ उठा सकते हैं। मध्यांचल में अब तक 685 उपभोक्ताओं ने बिजली चोरी से संबंधित प्रकरणों में पंजीकरण कराया है, जिसमें 2.03 कर...