मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर दो साल पुराने केस में फरार चल रहे मो. मोईउम मियां को दबोचा है। वह मूल रूप से पारू थाना के कटरूआ का निवासी है। पुलिस के अनुसार, मोईउम मियां और उसके चार साथियों पर नगर थाने में 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से ही मोईउम फरार था। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। नगर थानेदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने आरोपी को धर दबोचा है। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...