पीलीभीत, सितम्बर 29 -- छोटेलाल के परिवार के लिए सोमवार का दिन मनहूस है। दो साल पहले उनके बेटे की नोएडा में सोमवार के दिन ही मौत हो गई थी। सोमवार को ही रिश्तेदारी में जाते समय छोटेलाल भी हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। नगर से सटी पंकज कालोनी के रहने वाले छोटेलाल पुत्र रामधुन चाट व्रिकेता थे। वह नगर के सिरसा चौराहे के पास चाट का ठेला लगाते थे। मिलनसार व्यवहार होने से छोटेलाल के जानने वाले बहुत हैं। उनके दो बेटे पूरनपुर से बाहर रहकर दूसरे जनपदों में काम करते हैं। सोमवार को छोटेलाल की रिश्तेदारी में जाते समय खुटार के जंगल में सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार का दिन छोटेलाल के परिजनों के लिए दुखद रहा। दो साल पहले छोटेलाल के छोटे बेटे विकास की नोएडा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे का दिन भी सोमवार था। अभी विकास की अस्थियां भी विर्स...