कन्नौज, नवम्बर 16 -- -विशुनगढ़ सीएचसी में जांच कराने आई युवती से छेड़छाड़ का मामला छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खून की जांच कराने आई बुखार पीडि़ता युुवती के साथ वहां जांच के दौरान छेड़छाड़ की गई। पीडि़त युवती ने विशुनगढ़ में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सीएमओ ने मामले की जांच कराई। तब पता चला कि आरोपी ने दो साल पहले अस्पताल में व्यवहारिक प्रशिक्षण लिया था। अविधि समाप्त होने के दो साल बाद भी वह वहां कार्य कर रहा था, जो कि एक गंभीर मामला है। पिछले दिनों एक बुखार पीडि़त युवती अपनी मां के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनगढ़ में जांच कराने गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद युवक जयपाल ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती ने आरोपी के खिलाफ विशुनगढ़ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार क...