रामपुर, सितम्बर 28 -- दो साल पहले शाहबाद क्षेत्र के एक गांव में पोलियो आशंकित बच्चा मिला था। जांच के लिए उसके स्टूल का सैंपल मुंबई भेजा गया। हालांकि, रिपोर्ट में पोलियो की पुष्टि नहीं हुई थी। हाल फिलहाल के कुछ वर्षों में जिले में पोलियो का कोई केस निकलकर सामने नहीं आया है। आखिरी बार 28 अगस्त 2023 को शाहबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव में बच्चे में पोलियो के लक्षण मिले थे। इसके बाद बच्चे के खून और अन्य नमूने लेकर उसे सेंट्रल लैब मुंबई भेजे गए थे। पंद्रह दिन में इसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। हालांकि, रिपोर्ट में बच्चे में पोलियो की पुष्टि नहीं हुई थी। नोडल अधिकारी डा. केके चहल के अनुसार पिछले 10-15 वर्षों में पोलियो आशंकित यही केस मिला था। जिसमे बच्चे के स्टूल व खून का सैंपल जांच के लिए सेंट्रल लैब मुंबई भेजा गया था। हालांकि, रिपोर्ट में पोलियो...